कोटद्वार। विकासखंड नैनीडांडा के ग्राम जमुण में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना कोर्बेट टाइगर रिजर्व (केटीआर) के बफर जोन से सटे इलाके में हुई है। मृतका का नाम गुड्डी देवी (55 वर्ष) बताया जा रहा है, जो ग्रामीण राजू भदूला की पत्नी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। डीएफओ कालागढ़, राहुल मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।