पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

खबर शेयर करें

आरोपी की दो पत्नी, दूसरे के साथ किराए के मकान में रहता था

काशीपुर। पति ने बुधवार रात अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।

कटोराताल पूर्वी काशीपुर में ओमप्रकाश के मकान के निचले हिस्से में जल संस्थान से सेवानिवृत्त भगवान दास अपनी दूसरी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराए पर रहता है। जबकि उसकी बेटी शिवानी मुंबई में रहकर किसी पॉर्लर पर काम करती है, वह वर्तमान में मुंबई में है।

बुधवार की शाम सनी मोहल्ला किला स्थित जिम में गया था। घर पर उसकी मां अकेली थी। इसी दौरान भगवान दास बाइक से घर आया। बताया जा रहा है अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक के परिजन व एक अन्य युवक ने देखा कि भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता को किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। जब मकान मालिक की पत्नी ने आरोपी भगवान दास को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

सीओ दीपक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे सनी ने पुलिस को तहरीर दी है।
उधर सीओ दीपक सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप! एसएसपी के जनता दरबार में युवती ने शादी के झांसे की शिकायत, जांच के आदेश