देहरादून। उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र के जौनसारबावर में एक ऐसी अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा है, जहां पांच भाइयों ने एक ही दिन शादी हुई।
कलम सिंह और देशराज के पांच बेटों ने एक ही मंडप से बारात निकाली और अलग-अलग गांवों से दुल्हनों को घर लाया। शादी का कार्ड भी अनूठा था, जिसमें पांच दूल्हों के साथ दादा-परदादा और परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल थे।
जौनसार बावर अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है
यहां संयुक्त परिवार आज भी देखने को मिलते हैं। इसी क्षेत्र के पंजिया गांव में दो भाइयों, कलम सिंह और देशराज, के परिवार में पांच बेटों की शादी एक ही दिन तय हुई। गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल, ये पाँचों भाई एक ही मंडप से बारात लेकर निकले। यह क्षेत्र के लोगों के लिए सामान्य बात हो सकती है, लेकिन बाहर के लोगों के लिए यह अनोखी घटना है। मीडिया में खबर आते ही लोग हैरान रह गए।