मनीमाई मंदिर भंडारे में गजराज की दहशत, कांवड़ियों में अफरा-तफरी, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

हरिद्वार। शनिवार शाम मनीमाई मंदिर के पास हाईवे पर कांवड़ यात्रियों के लिए आयोजित भंडारे में अचानक एक मादा हाथी अपने बच्चे के साथ पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए हाथी ने एक कांवड़िया का बड़ा वाहन पलट दिया, जिससे कई लोग बाल-बाल बचे और कुछ को हल्की चोटें आईं।
कांवड़ यात्री अंकित साहू ने बताया कि मंदिर के पास हो-हल्ला सुनकर हाथी आक्रामक हो गया और इधर-उधर भागने लगा। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी जंगल में लौट चुका था। घटना से कांवड़ यात्रियों में दहशत फैल गई। वन विभाग ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और शोर न करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्व बांटे