मंगलौर। मंगलौर-रुड़की मार्ग पर शनिवार शाम करीब 6 बजे कार की साइड लगने से कांवड़ियों और कार सवारों के बीच झड़प हो गई। कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ और सवारों के साथ मारपीट की, जिससे तीन बच्चों समेत छह लोगों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद बिझौली, पीरपुरा और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे कांवड़ियों और ग्रामीणों में तनाव बढ़ गया।
अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम ने बताया कि वह अपने साढ़ू गुफरान, साली और तीन बच्चों के साथ अकबरपुर झोजा से कार में लौट रहे थे। ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर कार कांवड़ियों से टकराई, जिसके बाद कांवड़ियों ने गाली-गलौज, मारपीट और कार में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कांवड़ियों को सुरक्षा में रवाना किया।हंगामे की खबर फैलने पर ग्रामीण कोतवाली के बाहर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
रुड़की, भगवानपुर और झबरेड़ा से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। नाजिम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने कहा, “तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कांवड़ियों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया है।”