उत्तराखंड ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी जारी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, बागेश्वर सहित पर्वतीय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही । वीडियो में देखें बर्फबारी।

उत्तराखंड का मौसम 28 फरवरी 2025:

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 मार्च के बाद प्रदेश भर में मौसम खुला रहेगा।

आज देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। फरवरी के जाते हुए महीने में हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है।

बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी , रुद्रनाथ, लालमाटी, नंदा घुंघाटी, औली, गौरसों के साथ ही नीति और माणा घाटियों में भी खासी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठंड का असर दिखाई दे रहा है।

मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 13.9 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 10.6 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का माहौल रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में आर्मी मेजर रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश