चमोली में पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब पुल टूटा, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

चमोली। जिले के गोविंदघाट इलाके में बुधवार सुबह अचानक पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद जिले में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 8 मार्च से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। मंगलवार को भी बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ी। दिन में 11 बजे धूप निकलने के बाद शाम तक मौसम फिर खराब हो गया।

तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई: बदरीनाथ में अधिकतम -8°C और न्यूनतम -3°C, ज्योतिर्मठ में अधिकतम 4°C और न्यूनतम -1°C, जबकि औली में अधिकतम 3°C और न्यूनतम -2°C रहा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही सिमटे रहे। अधिकारी मौसम और भूस्खलन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर वाहन ने मारी बाघ के शावक को टक्कर,मौत