बहादराबाद हरिद्वार बाजार में हाथी, देखें वीडियो

Footprint News
खबर शेयर करें

हरिद्वार। बहादराबाद बाजार में शनिवार को जंगली हाथी के अचानक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। गजराज के बाजार में घुसते ही कुछ शरारती तत्वों ने उनके पीछे दौड़ लगाई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को भगाकर सुरक्षित जंगल की ओर भेज दिया।

वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में लोगों से अपील की कि यदि कोई जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में दिखे, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें। साथ ही, लोगों को सतर्क रहकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई। वन विभाग ने जंगली जानवरों के साथ सुरक्षित व्यवहार करने और उन्हें भड़काने से बचने की भी हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, एफआईआर दर्ज