गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर छिनका-बिरही के पास बुधवार अपराह्न करीब 4 बजे पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गांव लौट रहे ग्रामीणों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पेरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह (52) की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया गया है।
नंदानगर विकासखंड के पेरी गांव के निवासी, जो बदरीनाथ में यात्रा सीजन में काम कर रहे थे, 28 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए लौट रहे थे। वाहन में चालक सहित 10 लोग सवार थे। पीपलकोटी से चमोली आते समय वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। घायलों में भरत सिंह, हिम्मत सिंह (42), पुष्कर सिंह (48) और त्रिलोक सिंह (32), सभी पेरी गांव के निवासी हैं।
सूचना पर पुलिस, एसडीएम आरके पांडेय और सीएमएस डॉ. अनुराग धनिक मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। डॉ. नीरज पिमोली ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है, उनके एक्स-रे और अन्य जांचें की जा रही हैं, जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं।
बदरीनाथ हाईवे पर वोटिंग के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, एक की मौत, चार घायल
