महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचे

खबर शेयर करें

प्रयागराज के यूट्यूबर समेत 3 लोगों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया

प्रयागराज। प्रयागराज के एक यूट्यूबर समेत तीन लोगों को गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इन पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने का आरोप है। पुलिस की छानबीन में इनके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज भी बरामद हुए हैं।

यह मामला तब सामने आया जब 19 फरवरी को राजकोट के पायल अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए। इसके बाद गुजरात पुलिस ने जांच शुरू की और महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

चंद्रप्रकाश के यूट्यूब चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे। इस मामले में महाराष्ट्र के लातूर से प्रज्वल अशोक तेली और सांगली से प्रज राजेंद्र पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया है।

अहमदाबाद साइबर क्राइम की डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि जांच में पता चला है कि इन तीनों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो अन्य चैनलों को भी बेचे थे। चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता था और उन्हें अपने चैनल पर अपलोड करके ऑनलाइन बेचता था। आरोपी के टेलीग्राम चैनल पर 100 से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी महंगे रेट पर वीडियो बेचने का धंधा चला रहे थे। इस मामले में अब तक तीन केस दर्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महिलाओं के स्नान करते वीडियो अपलोड करने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रिटायर्ड नर्स से लूट के दो अरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल