हल्द्वानी। बागेश्वर उत्तरायणी मेले में समुदाय विशेष के व्यापारी दुकान में रोटी पर थूक लगा कर पकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदार समेत वहां काम कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली ले गए। इधर पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनो ने विरोध रैली निकालने की बात की है। जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।
उत्तरायणी मेले में रोटी पर थूक कर पकाने का वीडियो वायरल, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
