राज्य खनन तत्परता सूचकांक में उत्तराखंड को दूसरा स्थान, 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

Footprint News
खबर शेयर करें

देहरादून। केंद्र सरकार की राज्य खनन तत्परता सूचकांक (एसएमआरआई) योजना के तहत उत्तराखंड ने श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर राज्य को 100 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

खान मंत्रालय की इस पहल का उद्देश्य राज्य स्तर पर खनन क्षेत्र में सुधारों को बढ़ावा देना है। राज्यों को उनकी खनिज संपदा के आधारित तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें उत्तराखंड को श्रेणी-सी में रखा गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के राजस्व में खनन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार पर्यावरण के अनुकूल और वैधानिक तरीके से खनन पर जोर दे रही है। केंद्र सरकार की खनन रैंकिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन इसका नतीजा है।”

इस रैंकिंग में ई-निविदा प्रक्रिया, खनन योजना अनुमोदन, पर्यावरणीय अनुमति और राजस्व वृद्धि जैसे मानकों पर राज्यों के प्रदर्शन का आकलन किया गया। श्रेणी-सी में पंजाब, उत्तराखंड और त्रिपुरा शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव: जम्मू में ड्रोन हमला नाकाम, भारी शेलिंग और ब्लैकआउटजम्मू में सुसाइड ड्रोन हमला