देहरादून: उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका ‘शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य’ के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग ने हाईकोर्ट के 11 जुलाई 2025 के आदेश के बाद एक स्पष्टीकरण प्रार्थना-पत्र दायर किया है, जिसकी सुनवाई 14 जुलाई 2025 को सुबह होगी।
इसके मद्देनजर, राज्य निर्वाचन आयोग ने एक पत्र जारी कर उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई 2025, दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट के अगले आदेश के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: प्रतीक आवंटन प्रक्रिया 14 जुलाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित
