देहरादून। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पहले एक प्रेसवार्ता कर अपने फैसले की जानकारी दी और इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपा। यह कदम बजट सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय के खिलाफ दिए गए उनके विवादित बयानों के बाद लगातार बढ़ रहे विरोध के दबाव में उठाया गया है। अग्रवाल उत्तराखंड सरकार के दो अहम मंत्रालयों वित्त और संसदीय कार्य का प्रभार संभाल रहे थे। उनका इस्तीफा भाजपा सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इस्तीफे का कारण:
बजट सत्र में पहाड़ी निवासियों के प्रति “अमर्यादित टिप्पणी” करने के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों का घेराव।
अग्रवाल ने इस्तीफा देते हुए कहा,
मैंने राज्य आंदोलन में संघर्ष किया, लेकिन आज मुझे अपने योगदान को साबित करना पड़ रहा है… यह माहौल मन को आहत करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विवादित बयान के बाद उसी दिन सदन में सफाई दी थी, लेकिन विरोध नहीं थमा।