हल्द्वानी: सरकारी टीचर बनकर दिल्ली के इंजीनियर से शादी, सच सामने आने पर स्कूल के बाहर हंगामा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हल्द्वानी की युवती ने सरकारी टीचर बनकर धोखे से शादी कर ली। जब सच सामने आया तो गुस्साए पति ने हल्द्वानी पहुंचकर स्कूल के बाहर हंगामा कर डाला।

मामला मंगलवार को चर्चा का विषय बना रहा।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के युवक की हल्द्वानी की एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात हुई। युवती ने खुद को सरकारी स्कूल की टीचर बताया और दोनों ने एक साल पहले शादी कर ली। शादी के बाद युवती स्कूल ज्वाइन करने की बात कहकर हल्द्वानी चली आई और किराए पर रहने लगी। पति के फोन करने पर वह स्कूल में होने का बहाना बनाती थी।

शक होने पर पति हल्द्वानी के उस स्कूल में पहुंचा, जहां युवती ने अपनी तैनाती बताई थी। स्कूल में पूछताछ और फोटो दिखाने पर पता चला कि वह टीचर नहीं है। गुस्से में पति ने मंगलवार को पत्नी को स्कूल के बाहर घसीटकर लाया, जिससे हंगामा हो गया। भीड़ जमा होने पर युवती मौका पाकर भाग निकली।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को UP STF ने मुठभेड़ में ढेर किया