उत्तराखंड: पेपर लीक विवाद के बीच UKSSSC जारी करेगा नया परीक्षा कैलेंडर

Footprint News
खबर शेयर करें

देहरादून: स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग भर्ती परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी करने का फैसला किया है। 21 सितंबर को हुई परीक्षा रद्द होने की कगार पर है, और सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि नया शेड्यूल जल्द जारी होगा, जिसमें सहायक कृषि अधिकारी, वन दरोगा जैसी परीक्षाओं की तारीखें तय होंगी।
पटवारी, लेखपाल, वीडीओ समेत 416 पदों की परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के बाद हरिद्वार में डिजिटल सर्कुलेशन की शिकायतें सामने आईं। छात्रों ने देहरादून में प्रदर्शन कर ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच का आदेश दिया, और SIT की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द करने का फैसला होगा। सहकारी निरीक्षक, सहायक कृषि अधिकारी और वन दरोगा परीक्षाएं भी स्थगित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमित शाह का बेटा बताकर नैनीताल विधायक से मंत्री बनाने के लिए पार्टी फंड में मांगे तीन करोड़ रुपये