हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 445 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस टीम 11 मार्च को रामलीला मैदान हल्द्वानी में चेकिंग कर रह थी। इस दौरान पुलिस ने रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स बाइक को रोककर जांच की गई। बाइक पर सवार दो युवकों के कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अफीम अनुराग कश्यप नामक व्यक्ति से लेकर आए थे, जो ढकिया, उधमसिंह नगर का निवासी है। युवक अधिक लाभ कमाने के लिए हल्द्वानी के युवाओं को अफीम बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते गिरफ्तार हो गए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
ये हैं आरोपी –
अतुल सागर (21 वर्ष) निवासी ग्राम नूरपुर, पोस्ट ढकिया नंबर 1, थाना आईटीआई, जिला उधम सिंह नगर। बलविंदर सिंह (20 वर्ष), पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी हजीरा गांव बरहनी, थाना बाजपुर।