हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर जिले में नए एसएसपी जब से आए हैं। तबसे बदमाशों के साथ मुठभेड़ बढ़ गई है। सितारगंज और नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर रविवार रात भी मुठभेड़ में एक लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी थी।
सोमवार की आधी रात साढ़े 12 बजे नानकमत्ता के ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस ने रोका। लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने के दौरान उसने एक जगह रुककर पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम के जवाबी फायर में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई । पकड़े गए बदमाश की तलाशी में 260 ग्राम अवैध स्मैक व नगदी बरामद हुई है । पकड़े गये अभियुक्त का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नानकमत्ता से स्मैक तस्करी के दो अभियोगों में वांछित चल रहा था।
दूसरी मुठभेड़ सितारगंज में हुई। सितारगंज में लूट के मामले में फरार अभियुक्त विकास पाल ने रात डेढ़ बजे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में विकास पाल के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया । उसके कब्जे से तमंचा 315 बोर, एक कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई है। साथ ही पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है।