देहरादून । सोमवार को देहरादून के शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही एक बस और लोडर ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में लोडर सड़क से नीचे पलट गया, जबकि बस सड़क पर दो बार पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 17 वर्षीय छात्र और एक 24 वर्षीय युवक शामिल हैं। इसके अलावा 15 लोग घायल हुए हैं। बस चालक खालिद पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर मौके से फरार हो गया।
दोपहर दो बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब दो बजे सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में हुआ। बस और लोडर की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस दो बार पलटी और कुछ यात्री इसके नीचे दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बस को उठाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचानहादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पवन (24) पुत्र जयपाल निवासी कल्याणपुर, थाना सहसपुर और कादिर (17) पुत्र साजिद निवासी हसनपुर, सहसपुर के रूप में हुई। कादिर बोक्सा इंटर कॉलेज का छात्र था।
घायलों की सूची
हादसे में घायल हुए लोगों में शामिल हैं:
जगमोहन सिंह (53), सरुखेत बड़कोटपिंटू कुमार (27), सेलकोईमानसी गुप्ता (14), डांडा पुरगुरमीत (21), ढकरानी (बस कंडक्टर)कनीजा खातून (60), गांधीग्राम, लक्ष्मण चौकनसीबुद्दीन (65), गांधीग्राम, लक्ष्मण चौकआवेश (14), हसनपुरमारिया (15), हसनपुरहुमा (16), शेरपुरमसीदा (15), हसनपुरहर्ष (3), बद्रीपुरशिल्पा (24), बद्रीपुरशोएब (17), मलूक चांदविनोद (30), कटा पत्थर, विकासनगरमूसेद (16)
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बस चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का कारण हो सकती है। घायलों का इलाज जारी है, और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।