रुद्रपुर में रोडवेज चालक पर फायर करने के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस चालक पर दिनदहाड़े तमंचों से फायर करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से तमंचा, एक कारतूस और स्कूटी बरामद हुई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले में जांच टीम को 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

घटना का सिलसिला

बरेली के रोडवेज चालक सतीश यादव ने 22 फरवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि काशीपुर रोड पर एम्बियेंस मैरिज हॉल के पास बाइक और स्कूटी सवार चार युवकों ने उनकी बस रोकने का प्रयास किया। बस न रुकने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और चालक पर सीधे गोली चलाई। गोली बस के शीशे को भेदते हुए सीट के ऊपर लगे टिन में जा घुसी, जिससे चालक और यात्रियों की जान बच गई।

पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी मिश्रा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर प्रियांशु बाठला (रुद्रपुर) और प्रथमपाल सिंह (फर्रुखाबाद) को रविवार रात रुद्रपुर के वन स्टॉप सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से गोलीबारी में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस और स्कूटी जब्त की गई। वहीं, हर्षदीप सिंह और अक्षय सागर अभी फरार हैं।

पूछताछ में खुलासा

आरोपियों ने कबूला कि घटना के दौरान बस चालक ने जानबूझकर उन्हें आगे नहीं निकलने दिया और हाथ से पीटने का इशारा किया। इससे नाराज होकर हर्षदीप ने अपना ‘कड़ा’ फेंका और अक्षय ने बाइक से बस की बाईं ओर गोली चलाई। बाद में हर्षदीप ने तमंचे से बस के शीशे पर फायर किया। गोलीबारी के बाद आरोपी कीरतपुर होते हुए बिलासपुर भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को CAMPA फंड के दुरुपयोग पर कड़ी फटकार लगाई, एक पखवाड़े में मांगा जवाब