डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

शौक के लिए लूटते थे मोबाइल

हल्द्वानी। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया आईफोन, लूट में प्रयोग की बाइक और एक अन्य युवक से लूटा मोबाइल बरामद किया है।

राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर और मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी रजनीश यशवस्थी से 13 जनवरी की शाम कलक्ट्रेट परिसर में शाम को घूमने के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने हाथ से आईफोन छीन लिया था। यह घटना डीएम आवास रोड पर स्थित आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास हुई थी।

बृहस्पतिवार को एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर यश सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्रीनगर और राजनपाल निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्रीनगर थाना ट्रांजिट कैम्प को सिडकुल में नेस्ले कंपनी के पीछे से गिरफ्तार किया था।

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि दोनों ने एफजेड बाइक संख्या यूके06बीजे 4027 से घटना को अंजाम दिया था। यह बाइक अभियुक्त राजनपाल के पिता के नाम पर पंजीकृत है। बताया कि दोनों के महंगे शौक थे। अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये लूट की घटना को अंजाम देते ​थे। इनके पास से लूट का एक और मोबाइल बरामद हुआ है।


एक अभियुक्त की तीन महीने पहले हुई है शादी
गिरफ्तार यश सिंह एक निजी अस्पताल में कर्मचारी था। इसके अलावा दूसरा अभियुक्त राजनपाल की तीन महीने पहले शादी हुई थी। वह पहले सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। लेकिन शादी के बाद वह काम पर नहीं जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर जोरदार चर्चा! दुष्यंत गौतम की देहरादून पहुंचकर शुरू की अहम बैठक