रिटायर्ड नर्स से लूट के दो अरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

खबर शेयर करें

दोनों के पैर में लगी गोली

रुद्रपुर। रिटायर्ड नर्स से लूट के दो आरोपी पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ शुक्रवार देर रात नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नौ फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाना नानकमत्ता में एक तहरीर दी थी। जिसमें अज्ञात तीन लोगों पर हथियारों के बल पर घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवर और नकदी लूटने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने कई टीमें गठित की थी। पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार रात आरोपी अपने साथी से अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं।

पुलिस टीम सूचना पर चेकिंग कर रही थी, उसी समय पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए। जिसमें अली जमा और जुबेर के पैरों में गोली लगी है। उन दोनों के कब्जे से लूट की ज्वेलरी, दो अवैध तमंचे सहित कई कारतूस बरामद हुए हैं। इन दोनों पर यूपी में भी लूट सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड चारधाम यात्रा:यमुनोत्री धाम के लिए पहली बार हेली सेवा शुरू करने की तैयारी