हल्द्वानी में लिफाफा गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की घटना में लिफाफा गैंग का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटा गया सामान, 6,740 रुपये, एक बैग, और घटना में प्रयुक्त कार (UP32LN 2205) बरामद की है।

1 जुलाई को पीलीभीत के छेदा लाल ने थाना हल्द्वानी में शिकायत दर्ज की कि अज्ञात कार चालक और उसके साथियों ने उनसे लूटपाट की। इसके आधार पर थाना हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना राम कृपाल (39), संतराम (28) और श्रीनाथ उर्फ चीराम (66), सभी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे साधारण लोगों को निशाना बनाकर चेकिंग का डर दिखाते हैं, उनके पैसे लिफाफे में रखवाकर उसे बदल देते हैं और एकांत में उतारकर लूटपाट करते हैं। इस मामले में पीड़ित के विरोध करने पर उन्होंने बैग छीनकर भागने की कोशिश की।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता, संजीत राठौर, और अन्य शामिल थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  तांत्रिक ने धन का लालच देकर महिला से किया दुष्कर्म, 5 लाख ठगे; एक अन्य से 4 लाख की ठगी