कालसी-चकराता मार्ग पर हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें

विकासनगर (देहरादून): कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड खड्ड के पास बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को खाई से निकालने का कार्य जारी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे से शोक और दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में सुरक्षा अधिकारी को हटाया गया