उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत

खबर शेयर करें

देहरादून, । उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर बागबाटा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनमें से दो शिक्षक बताए जा रहे हैं।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार देहरादून से घनसाली की ओर जा रही थी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। अब तक दो शवों को खाई से निकाला जा चुका है, जबकि तीसरे शव को निकालने की प्रक्रिया जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई: 4 मदरसे और 1 मस्जिद सील, 16 चिन्हित