अमित शाह का बेटा बताकर नैनीताल विधायक से मंत्री बनाने के लिए पार्टी फंड में मांगे तीन करोड़ रुपये

Footprint News
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने नैनीताल विधायक से मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग की। शक होने पर विधायक सरिता ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की। इसके बाद मामला झूठा निकलने पर विधायक के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने तल्लीताल पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 13 फरवरी को विधायक सरिता आर्या के मोबाईल पर एक अनजान नंबर से काल आई थी। कालर ने अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में दिया। कहा कि आपको मंत्री बनाएंगे। पापा अमित शाह ने मुझे व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र हरी नड्‌डा को उत्तराखंड से संबंधित विषयों पर निर्णय लेने कि लिए अधिकृत किया है। कहा कि पापा 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे है। इसके बाद वे दिल्ली आएंगे। आप भी दिल्ली आ जाइए। साथ ही कहा कि आपसे पार्टी फंड में सहयोग चाहिए। इसकी व्यवस्था 14 फरवरी शाम पांच बजे तक करनी है।

रात आठ बजे आपकी मीटिंग पापा अमित शाह और अकंल जेपी नड्‌डा से होगी। इसके बाद एक नंबर से मिस कॉल की गई। बताया गया कि ये नंबर मेरे सेक्रेटरी का है। मेरा नंबर नहीं मिला तो सेक्रेटरी के नंबर पर कॉल करने को कहा गया ।

साथ ही विधायक सरिता से उनकी लोकेशन पूछी गई। विधायक ने कहा कि मैं दिल्ली के रास्ते पर हूं। बाद में फोन कट गया। फोन कटने के बाद विधायक को शक हुआ। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से फोन में बात की। बाद में पता चला कि मामला फ्रॉड का है। इसके बाद विधायक सरिता के फोन पर दोबारा कॉल आया। उसने विधायक सरिता से मिलने का स्थान पूछा। इस पर विधायक ने उत्तराखंड सदन आने के लिए कहा तो उसने वहां आने में असमर्थता जताई।

जनसंपर्क अधिकारी ने तहरीर पर कहा है कि ये बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। साथ ही एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। उधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, एफआईआर दर्ज