हल्द्वानी।नैनीताल पुलिस ने ऊँचापुल बालकनाथ मंदिर में भागवत कथा के दौरान चैन और मंगलसूत्र स्नैचिंग के मामले में पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तलाशी के आधार पर मयूरी (34), सुशील कुमार (35), और संतोष (48) को गुसाईपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, और अपराध में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (DL-01 ZC 9704) बरामद हुई।
20 मई को बसंती देवी, निवासी प्रियदर्शनी विहार, ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज की थी कि अज्ञात महिलाओं ने उनकी चैन और अन्य महिलाओं के मंगलसूत्र चुरा लिए। मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की टीम ने कार्रवाई की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कैचीधाम घूमने आए थे और ऑनलाइन जानकारी मिलने पर बालकनाथ मंदिर पहुंचे, जहां भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की। मयूरी और सुशील, जो पति-पत्नी हैं, 2022 में हिमाचल प्रदेश के कालाअम्ब में चैन स्नैचिंग के लिए जेल जा चुके हैं। उनकी एक सहयोगी, भावना (35), फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. दिनेश जोशी, संजीत राठौड़, मनोज अधिकारी, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, अरविंद, बलवंत बिष्ट, रविंद्र खाती, अनूप तिवारी, और महिला कांस्टेबल सुनीता चंद्र शामिल थे।