हल्द्वानी। मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। बृहस्पतिवार को नैनीताल, मुक्तेश्वर में बर्फबारी हो सकती है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली,उत्तरकाशी पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में 16 जनवरी को हल्की बर्फबारी होने की आशंका है।
नैनीताल, मुक्तेश्वर में हो सकती है बर्फबारी
