POCSO और IT एक्ट में मामला दर्ज
महाराष्ट्र। जलगांव मुक्ताईनगर में एक मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, कुछ युवकों ने लड़कियों का पीछा किया और उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। जब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने उससे मारपीट कर दी।
घटना 28 फरवरी को हुई, जब मंत्री की बेटी और उसकी सहेलियां मेले में झूले के पास गई थीं। इस दौरान अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, चेतन भुई, सचिन पालवे और किरण मादी नाम के युवकों ने लड़कियों का पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की। सुरक्षाकर्मी ने जब युवकों के मोबाइल जब्त कर जांच करने की कोशिश की, तो उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी ने युवकों को बताया कि लड़की केंद्रीय मंत्री की रिश्तेदार है, लेकिन युवक नहीं रुके।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिकेत भुई के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। इस घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा, “मैं गुजरात जा रही थी, इसलिए बेटी को सुरक्षा गार्ड और कार्यालय कर्मचारियों के साथ भेज दिया था। उसके दोस्त भी साथ थे। वहां पहुंचने पर कुछ बदमाशों ने उनका पीछा किया। वे लड़कियों को परेशान कर रहे थे। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से दो बार बात की है और उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।”