लालकुआं कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, सोने के जेवर और नकदी की गायब
लालकुआं। तिवारी नगर, टुटीपुलिया, बिन्दुखत्ता निवासी बसंती तिवारी ने कोतवाली लालकुआं में एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह एक महीने पहले अपनी आंख का इलाज कराने राजस्थान गई हुई थीं। 21 फरवरी को उनके बटाईदार ने उन्हें फोन करके सूचित किया कि उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं और घर में चोरी हो गई है।
पीड़िता बसंती तिवारी ने बताया कि वह 22 फरवरी को घर पहुंचीं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर की अलमारी में रखे सोने के जेवर, जिसमें एक नथ, एक जोड़ी झुमके और मंगलसूत्र शामिल थे, गायब थे। अलमारी के लॉकर से 20 से 25 हजार रुपये की नकदी भी गायब थी। बसंती तिवारी ने इस संबंध में कोतवाली लालकुआ में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।