हल्द्वानी: सहायक निदेशक के घर चोरी, लैपटॉप-मोबाइल ले गए चोर, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी क्षेत्र के नित्यानंद विहार में कृषि विभाग के सहायक निदेशक पीसी टम्टा के घर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने लैपटॉप और मोबाइल चुरा लिया। टम्टा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
टम्टा ने बताया कि वह मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और रामपुर रोड पर रहते हैं। 30 जून को वह परिवार के साथ अल्मोड़ा गए थे। 6 जुलाई को लौटने पर चैनल गेट और दरवाजों के ताले टूटे मिले। घर का सामान बिखरा था, लेकिन चोर केवल लैपटॉप और मोबाइल ले गए। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी नहीं होने से जांच में दिक्कत हो रही है।
टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित, भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा