आंध्रप्रदेश का “पुष्पा गैंग” कर रहा था बद्रीनाथ में टप्पेबाजी: चमोली पुलिस ने 8 टप्पेबाजों को दबोचा, 2.55 लाख नकदी सहित मोबाइल और पर्स बरामद

खबर शेयर करें

चमोली। चारधाम यात्रा के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय “पुष्पा गैंग” के 8 सदस्यों को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 55 हजार रुपये नकदी, 8 मोबाइल फोन, और 8 पर्स बरामद किए हैं।
पुष्पा गैंग का नेतृत्व 50 वर्षीय कृष्णा छेदाजा कर रहा था। यह गिरोह सुबह दर्शन के लिए लगी भीड़ में शामिल होकर श्रद्धालुओं को धक्का देकर उनका ध्यान भटकाता था। फिर जेबकट्टा और पॉकेटमारी की वारदातों को अंजाम देता था। सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से बद्रीनाथ पहुंचे थे। यह गैंग संगठित तरीके से काम करता था, जिसमें भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करना इनका मुख्य तरीका था।

गिरफ्तार अभियुक्त:कृष्णा छेदाजा (50), पुत्र वेकेटेश्वर, पट्टाविरामुला कॉलोनी, मंगलगिरी, गुंटूर, आंध्र प्रदेशछेदाला कुष्णा, पुत्र रमुलू, ताडापल्ली, गुंटूर, आंध्र प्रदेशटेमरालारामाराव, पुत्र श्रीनिवास राव, नामे बहमणा स्ट्रीट, ताडापल्ली, आंध्र प्रदेशखानागाला गोपी, पुत्र नागेश्वर राव, आंध्र प्रदेशगुजी नागराज, पुत्र कोटेश्वर राव, आंध्र प्रदेशरंगाराव, पुत्र अंजेय, आंध्र प्रदेशउमा महेश्वरम, पुत्र सुव्वा राव, आंध्र प्रदेशमंणिकान्ता, पुत्र नरसिम्हा राव, आंध्र प्रदेश

बरामद सामान:2,55,000 रुपये नकदी8 मोबाइल फोन8 पर्स

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या, शव काली पन्नी में लिपटा मिला