कालाढूंगी में कार दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, टायर फटने से पेड़ से टकराई गाड़ी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शनिवार की देर रात उत्तराखंड के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दिल्ली निवासी एक युवा दंपति की मौत हो गई। घटना गड़प्पू इलाके में तब हुई जब उनकी कार का टायर अचानक फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।
मृतक मोहित पाल (स्वर्गीय प्रमोद पाल के पुत्र) और उनकी पत्नी प्रियंका पाल निवास नई दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी, 3rd फ्लोर से ताल्लुक रखते थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से फंसे दोनों शवों को निकालकर हल्द्वानी मोर्चरी भिजवाया। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच चल रही है। दुर्घटना के सटीक कारणों और गति पर नियंत्रण खोने के पीछे अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रूड़की में नशे में धुत्त पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटककर की हत्या, आरोपी फरार