सफाई कर्मियों की नई पहचान: अब यूनिफॉर्म में नजर आएंगे स्वच्छता के सिपाही!”

खबर शेयर करें

हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को बनाया और पारदर्शी, सभी कर्मचारियों को मिलेगी एक समान ड्रेस


हल्द्वानी। अब हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी नई यूनिफॉर्म में आपको दिखेंगे। नगर निगम ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सभी सफाई कर्मचारियों को अब एक समान ड्रेस दी जाएगी, ताकि उन्हें वार्डों में आसानी से पहचाना जा सके। यह कदम नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा उठाए गए सवालों के बाद उठाया गया है।

क्यों उठी यूनिफॉर्म की जरूरत?

बोर्ड बैठक में कई पार्षदों ने शिकायत की कि उन्हें अपने वार्ड में तैनात सफाई कर्मियों की पहचान नहीं हो पाती। इससे समस्याएं बताने और काम की मॉनिटरिंग में दिक्कत हो रही थी। इस पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों को यूनिफॉर्म देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अब सफाई कर्मी निर्धारित ड्रेस पहनकर ही काम पर आएंगे। इससे नागरिकों और पार्षदों को उन्हें पहचानने में आसानी होगी और समस्याएं सीधे बताई जा सकेंगी।”

कैसी होगी ड्रेस और कब तक मिलेगी?

  • यूनिफॉर्म का डिज़ाइन और रंग नगर निगम द्वारा जल्द ही तय किया जाएगा।
  • ड्रेस पर नगर निगम का लोगो और कर्मचारी का पदनाम भी अंकित होगा।
  • मेयर ने कहा कि यह व्यवस्था अगले एक महीने के भीतर लागू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी ने लगाई फांसी, गांव में हड़कंप