चुनावी रंजिश में युवक को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जजी कोर्ट के पास वर्कशॉप लाइन में हनी प्रजापति (26) को गोली मारने का मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुमित ने रविवार शाम 0.32 बोर के तमंचे से हनी को गोली मारी थी। हनी की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

घटना के बाद सुमित और उसके साथी देवेश आलोक उर्फ सनी, रिंकू बिष्ट और मनीष जोशी फरार हो गए थे। पुलिस ने सुमित को फतेहपुर बसानी के जंगल से गिरफ्तार किया। सुमित एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास और गुंडा एक्ट भी शामिल हैं।

चुनावी रंजिश का दावा:
सुमित ने कबूल किया कि चुनाव के दौरान हनी और उसके दोस्त विशाल सती ने उसकी पत्नी के पार्षद चुनाव में विरोध किया था, जिसके कारण वह हार गई। इसी रंजिश में उसने हनी को गोली मारी।

एसएसपी का कड़ा रुख:
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी और किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शेगी नहीं। उन्होंने थाना पुलिस को हिस्ट्रीशीटर और गुंडा एक्ट के आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में स्विमिंग पूल में डूबकर 13 वर्षीय छात्र की मौत