हल्द्वानी। भीमताल स्थित सातताल में राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में सोमवार को प्रतिभाग करते समय एक खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते ही मध्यप्रदेश की खिलाड़ी चानसी ( 17) का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद भी सीने में दर्द की शिकायत खिलाड़ी ने की। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉ. हेमंत मर्तोलिया ने बताया कि चालसी के सीने में दर्द हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया है।