उत्तराखंड में पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज: चंपावत के लोहाघाट में होगी स्थापना

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चंपावत जिले के लोहाघाट में प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने का शासनादेश जारी किया है। यह निर्णय हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत पर महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताते हुए कहा, “यह कॉलेज प्रदेश की बेटियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यहां वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल कौशल विकसित कर सकेंगी और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम हल्द्वानी: आरा मशीन मालिकों को जारी किया नोटिस