25 मई को साल की पहली अरदास के साथ खोले जाएंगे
10 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
देहरादून। उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होने के बाद अब पांचवें धाम और सिख श्रद्धालुओं के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। इस वर्ष ग्रीष्म काल के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को साल की पहली अरदास के साथ खोल दिए जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है। पूर्व से ही श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने और बंद करने का निर्णय उत्तराखंड सरकार और श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा कमेटी मिलकर लेती है। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद अब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तैयारी शुरू की जाएगी।
डीएम चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद यह यात्रा 10 अक्टूबर तक चलेगी। 10 अक्टूबर को श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का समापन हो जाएगा । इस बीच लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के धाम पहुंचने की उम्मीद है। कहा कि इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के साथ मिलकर तैयारी की जा रही है।।