बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे

खबर शेयर करें

22 अप्रैल से तेलकलश यात्रा शुरू होगी

हल्द्वानी। विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। नरेंद्र नगर राजदरबार में वसंत पंचमी पर पंचाग गणना बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। धाम के कपाट वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी,पुष्य नक्षत्र में रविवार 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। तेलकलशगाडूघड़ा यात्रा 22 अप्रैल मंगलवार को नरेंद्र नगर राज दरबार से शुरू होगी। हर साल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन पर्व पर ही तय की जाती है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुल जायेंगे। गंगोत्री और यमनोत्री मंदिर समिति द्वारा दोनों धामों के कपाट खुलने का समय तय किया जाएगा। उधर डीएम चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रा शुरू कराने की युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। कपाट खुलने से पहले ही सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

26 फरवरी को पता चलेगा केदारनाथ के कपाट कब खुलेंगे

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को पंचांग गणना पश्चात तय होगी । कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 26 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से समारोह शुरू होगा। वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी के दिन तय होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चमोली समेत कई जनपदों में 16 मार्च को भारी बर्फवारी का अलर्ट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश