हमलावरों ने पहले युवक से हाथ मिलाया, फिर मारी गोली,जांघ में फंसी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर।रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मंगलवार रात बाइक पर सवार तीन युवकों ने 20 वर्षीय अंकित सागर पर तमंचे से गोली चलाई। गोली उसकी बाईं जांघ में लगी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, हमलावर पहले अंकित से हाथ मिलाने के बाद अचानक फायरिंग करने लगे। पहली गोली खाली गई, जबकि दूसरी ने उसे घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के पिता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब अंकित पर हमला हुआ है। इससे पहले भी उसे तलवार से निशाना बनाया जा चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य बिंदु:

  • घटना थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के शिवनगर में हुई।
  • हमलावरों ने पहले युवक से हाथ मिलाया, फिर अचानक फायरिंग की।
  • पीड़ित पर पहले भी तलवार से हमला हो चुका है।
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में रोडवेज चालक पर फायर करने के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार