नैनीताल: पापड़ी, बोहरागांव और पटवाडांगर में जंगली हाथियों का आतंक, वन विभाग अलर्ट

खबर शेयर करें


नैनीताल। जिले के पापड़ी और बोहरागांव में जंगली हाथियों के झुंड के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पटवाडांगर क्षेत्र में भी हाथियों के पैरों के निशान मिलने से भय का माहौल है। मंगलवार सुबह पापड़ी और बोहरागांव में 4-5 हाथियों का झुंड देखा गया। पापड़ी में ग्रामीणों ने हाथियों की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कीं, जबकि बोहरागांव में हाथियों ने केले के पेड़ तोड़ दिए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी की सूचना पर टीमें तैनात की गई हैं। हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्जन:
“हाथियों के झुंड की सूचना पर वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। इन्हें जंगल की ओर भगाने का प्रयास जारी है।”
मुकुल शर्मा, रेंजर

यह भी पढ़ें 👉  चमोली: थराली का निर्माणाधीन वैली ब्रिज ढहा, DM ने PWD से 48 घंटे में मांगा जवाब, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी