हरिद्वार में आवारा कुत्तों का आतंक: महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

हरिद्वार। ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया है। बीते दिन एक महिला पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया। हमले के दौरान महिला जमीन पर गिर गई, जिसके बाद कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच डाला। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह उसे कुत्तों से बचाया। इस खौफनाक घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कस्साबान और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों के झुंड ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, हर रोज 10 से 15 लोग कुत्तों के काटने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर निगम इस समस्या से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने या उनके आक्रामक व्यवहार को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की गृह परीक्षाएं 17 मार्च से