नैनीताल: रामगढ़ में स्कूल निर्माण की जांच को लेकर तनाव, लाखन सिंह नेगी ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

खबर शेयर करें

नैनीताल। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी के रामगढ़ स्थित निर्माणाधीन स्कूल की प्रशासनिक जांच के दौरान मंगलवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जांच के लिए पहुंची तहसीलदार की टीम का स्थानीय लोगों और नेगी समर्थकों ने घेराव कर लिया। मौके पर पहुंचे लाखन सिंह नेगी ने जांच को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर साजिश का आरोप लगाया।
नेगी ने दावा किया कि उनकी पत्नी पुष्पा नेगी, जो हाल ही में जिला पंचायत सदस्य बनी हैं और अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं, के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव से बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने इस कार्रवाई को उनके परिवार को निशाना बनाने की कोशिश करार दिया। जांच की सूचना मिलते ही नेगी ने फेसबुक लाइव के जरिए समर्थकों को स्कूल परिसर में जुटने की अपील की, जिसके बाद सैकड़ों लोग वहां पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ ने एसडीएम को बुलाने और जांच के आदेशों की स्पष्ट जानकारी की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची, 4.29 लाख लोग चुनेंगे गांव की सरकार