पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुभाष मन्ना की रामलीला ग्राउंड के पास मिली लाश, सीसीटीवी फुटेज में दिखा छत से गिरने का दृश्य
हल्द्वानी।शहर के रामलीला ग्राउंड के पास शनिवार सुबह एक चार मंजिला भवन से गिरकर एक आभूषण कारीगर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले 32 वर्षीय सुभाष मन्ना के रूप में हुई है, जो स्थानीय ज्वेलर्स की दुकानों में आभूषण बनाने का काम करते थे।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11:20 बजे सुभाष भवन की छत पर टहल रहे थे और हेडफोन लगाकर परिवार वालों से फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान वह चौथी मंजिल की मोमटी पर चढ़ गए और वहां बैठकर बातचीत करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में उनके छत से गिरते हुए दिखाई दिए।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने रामलीला ग्राउंड के पास उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सुभाष के सिर और मुंह से काफी खून बह रहा था।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मकान में रहने वाले अन्य लोगों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हत्या के कोण से भी जांच की जा रही है।
सुभाष मन्ना गुरुद्वारे के पास जगन्नाथ गली में एक मकान की चौथी मंजिल पर रहते थे और शहर के कई ज्वेलर्स की दुकानों में कारीगरी का काम करते थे। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।