शिवपुरी रिजॉर्ट में अमेरिकी महिला की संदिग्ध मौत, मुनिकीरेती पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में अमेरिका के कैलिफोर्निया से आई 39 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। मुनिकीरेती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, महिला परिवार के साथ रिजॉर्ट में ठहरी थी। शनिवार, 19 जुलाई 2025 को रिजॉर्ट से महिला की मौत की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस ने रिजॉर्ट स्टाफ और परिवार से पूछताछ शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शव को एम्स ऋषिकेश में रखवाया गया है। जांच पूरी होने तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में एएफटी एथलीट गेम्स 2024: महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म, रुद्रपुर के युवक के केस दर्ज