हल्द्वानी: उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास को कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निगम के अध्यक्ष शैलेश बगोली के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि सुजीत कुमार ने ठेकेदार संजय कुमार को कार्य दिलाने का लालच देकर अपनी पत्नी रंजु कुमारी की फर्म मेसर्स कुचु-पुचु इंटरप्राइजेज के खाते में 2022 में पांच किस्तों में 10 लाख रुपये की अवैध राशि ट्रांसफर करवाई। ठेकेदार की लिखित शिकायत के बाद अभिलेखों की जांच में फर्म का सीधा संबंध अभियंता की पत्नी से पाया गया।
सुजीत को स्पष्टीकरण के लिए 15 दिन का समय दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। गंभीर अनियमितता को देखते हुए निगम ने उन्हें निलंबित कर रुड़की स्थित मानव संसाधन प्रकोष्ठ से संबद्ध कर दिया।
हल्द्वानी: पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता 10 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
