पार्टी की तैयारियों को गति देने के लिए नए नेतृत्व का चयन प्रक्रिया शुरू

Footprint News
खबर शेयर करें

भाजपा जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

हल्द्वानी। हल्द्वानी। भाजपा ने संगठन पर्व के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने जिलाध्यक्ष चुनाव के संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि 21 से 28 फरवरी तक जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश के सभी 19 संगठनात्मक जिलों में 57 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

कुमाऊं मंडल के जिलों में पिथौरागढ़ के लिए दीपक मेहरा, अनिल कपूर डब्बू और समीर आर्य; बागेश्वर के लिए दीप भगत, अजय वर्मा और राजेंद्र रावत; रानीखेत के लिए प्रकाश हरबोला, कुंदन लटवाल और खूब सिंह विकल; अल्मोड़ा के लिए बलवंत सिंह भौंर्याल, राकेश नैनवाल और तरुण बंसल; चंपावत के लिए दिनेश आर्य, राम मेहरोत्रा और वीरेंद्र वल्दिया; नैनीताल के लिए आशा नौटियाल, रवि मोहन अग्रवाल और रामपाल सिंह; काशीपुर के लिए डॉ. देवेंद्र भसीन, गणेश भंडारी और भावना मेहरा; ऊधमसिंह नगर के लिए कुसुम कंडवाल, देवेंद्र ढैला और डॉ. जोगिंदर पाल रौतेला को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चमोली समेत कई जनपदों में 16 मार्च को भारी बर्फवारी का अलर्ट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश