हल्द्वानी। नानकमत्ता में सोमवार रात स्मैक तस्कर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। तस्कर ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने अपने बचाव में दो फायर किए। इस दौरान तस्कर कुलविंदर सिंह के पैर में गोली लग गई। पुलिस को उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही तस्कर से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।
सोमवार रात स्मैक तस्कर कुलविंदर सिंह निवासी ग्राम पसैनीनानकमत्ता की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। तस्कर कुलविंदर की ओर से पुलिस पर दो फायर किए गए। जवाब में पुलिस की ओर से बचाव में चार फायर किए।
कुलविंदर के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसे इलाज के लिए पीएचसी के बाद जिला अस्पताल लाया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली। अभियुक्त पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज और लकड़ी तस्करी में थाना नानकमत्ता से जेल जा चुका है ।