शंकराचार्य का सवाल- पहलगाम हमले के बाद चौकीदार कहां?,चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग

खबर शेयर करें

श्रीनगर। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए सबसे पहले “चौकीदार” को जवाब देना चाहिए।

श्रीनगर में बदरी-केदार मंदिर धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सरकार ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए औपचारिक प्रार्थना तक नहीं की।

उन्होंने चारधाम यात्रा पर रोक की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि यदि कोई यात्रा रोकनी है तो अमरनाथ यात्रा रोकी जाए, जिसका सीधा प्रभाव कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। चारधाम यात्रा के लिए उन्होंने सरकार से पहले से सतर्कता बरतने की मांग की ताकि “दूषित तत्वों” को गड़बड़ी का मौका न मिले। उन्होंने कहा कि देश में एक शक्ति हिंदुओं को चुनौती दे रही है, और श्रद्धालुओं को आत्मरक्षा और धर्म की रक्षा के लिए तैयार रहना होगा।

शंकराचार्य ने कहा कि पहलगाम हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद आतंकियों की बढ़ी हिम्मत को दिखाता है, जहां अब “धर्म पूछकर” हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने सरकार की सुरक्षा गारंटी को “फेल” करार देते हुए पूछा कि लंबे समय से सत्ता में रहने के बावजूद ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं। उन्होंने हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए गहन विचार-मंथन और तैयारी की अपील की।

सिंधु जल समझौते को निलंबित करने पर उन्होंने कहा कि इसके प्रभावी उपायों पर विचार करना होगा। बदरीनाथ के मास्टर प्लान पर चिंता जताते हुए उन्होंने तीर्थ और देवस्थानों को अछूता रखने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर में वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप: अधिकारी पर राशन दुकानदार से एक लाख रुपए रिश्वत सरकारी ड्राइवर के माध्यम से लेने का आरोप