पंतनगर विश्वविद्यालय में सुरक्षा अधिकारी को हटाया गया

खबर शेयर करें

विधायक के वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने लिया कड़ा फैसला

रुद्रपुर। उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा को पद से हटा दिया है। यह फैसला विधायक तिलक राज बेहड़ की ओर से सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के बाद लिया गया, जिसमें बोहरा लोगों को मुर्गा बनाकर लाठियों से पीट रहे थे। इसके बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गोकरन सिंह को नया सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया।

तिलक राज बेहड़ ने कहा, “विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों को नज़रअंदाज़ किया। सुरक्षा अधिकारी का रवैया अमानवीय था। यह वीडियो जनता के सामने सच लाने के लिए शेयर किया गया।”

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के आरोपी ने बनाया पेट दर्द का बहाना, अस्पताल से फरार